ना तू किसी से कम
है जिगरे में दम
ना तू किसी से कम
तू आसमाँ
निचोड़ के दिखा
लकीरों पे तू
भरोसा ना कर
तू राह अपनी
ख़ुद बना
~ मनीष शर्मा

Youtube Link : Mauritius Dance Idol | Official Theme Song Clip (youtube.com)
है जिगरे में दम
ना तू किसी से कम
तू आसमाँ
निचोड़ के दिखा
लकीरों पे तू
भरोसा ना कर
तू राह अपनी
ख़ुद बना
~ मनीष शर्मा

Youtube Link : Mauritius Dance Idol | Official Theme Song Clip (youtube.com)
Counsellor | Writer | Poet | Lyricist | Composer | Singer.
JMFA 2017 Winner of the best lyricist.
कोई भी मसला इतना बड़ा नहीं कि हल ना निकलेमसला तो ये है कि मसलों का हल चाहता नहीं कोई ~ मनीष शर्मा
सोशियल मीडिया के इस युग में, इंसान की निजता (Privacy) और आबरू के अलावा सब कुछ सुरक्षित है। ~ मनीष शर्मा
एक मुदर्रिस ना मिला होता गर हमें ज़िंदगी में हरगिज़ अक़्ल से वाकिफ़ ना हो पाते हम, तुम ~ मनीष शर्मा
बिन अर्थ, जीवन व्यर्थ। ~ मनीष शर्मा
हमारे विचारों की अभिव्यक्ति अथवा किसी और के विचारों की अभिव्यक्ति के प्रति हमारी सहज सहमति, ये प्रदर्शित करती है कि हम व्यक्तित्व से कैसे हैं, कैसा सोचते हैं और हम किस विचारधारा वाले समाज से सम्बंध रखते हैं अर्थात हम किस प्रकार की विचारधारा वाले व्यक्ति हैं। ~ मनीष शर्मा
गर बिगड़े तो दुर्दशा, गर सुधरे तो कहकशाँ समझें सब ये बात ज़रा सी, दिशा ही दशा ~ मनीष शर्मा