Alhad naach, film Bairan Project No. #23
Project No. #23, Date – 06.07.2025
हमारी आने वाली राजस्थानी फ़िल्म “बैरण” में मेरा लिखा गीत “अल्हड़ नाच” आज रिलीज़ हुआ। उम्मीद है कि गीत आप सभी को पसंद आयेगा। मैं हमारे इस गीत पर आपकी बेशक़ीमती रॉय के इंतज़ार में…
Lyrics – Manish Sharma
Music – Shreya Paliwal and #NattiSharma
Singer’s – Shreya Paliwal, Hina Sain
Director – Choreographer G Natraj
Song staring – Hansa Rangili, Rakhi Rangili
Special Thanks – Raaj Natraj ji and Team film “बैरण” Anchor D D Mangal
70 mm के पर्दे पर अपना नाम देखना और खुद के लिखे गीत की सिनेमा में गूँज सुखद लगती है। राजस्थानी फ़िल्म #बैरण बतौर गीतकार मेरी दूसरी फ़िल्म है। दिल की आवाज़ तो हमेशा मुझे पूरी तरह से एक गायक और गीतकार बनाना चाहती थी, लेकिन दिमाग दगाबाज़ निकला। मेरे लिखे हिंदी, राजस्थानी और पंजाबी के लगभग 23 गीत और गाया हुआ 1 राजस्थानी गीत रिलीज़ हो चुके है। कुछ गीत रिलीज़ होने वाले हैं और कुछ पर काम चल रहा है। ये सब जितना भी काम हुआ या हो रहा है या होगा इनका श्रेय मेरे म्यूजिक डायरेक्टर्स को भी जाता है, उनके बिना ये गीत बनने मुनासिब नहीं। कुल मिलाकर मुझे अब तक जितना मिला, मेरी औकात और क़ाबिलियत से ज़्यादा है। कला जगत में काम करने वाले किसी भी इंसान को कभी भी मंज़िल नहीं मिलती, वो ताउम्र अपनी अगली कृति को बेहतर से बेहतरीन बनाने के सफ़र में ही रहता है। मैं भी ताउम्र इसी सफ़र का मुसाफ़िर रहूँगा और सुंदर गीत बनाकर सुनने वालों को और गीत लिखवाने वालों को ख़ुशी दे सकूँ, ये मेरी कोशिश रहेगी। राजस्थानी सिनेमा जो अपना अस्तित्व खो चुका था, वर्तमान में फिर से एक नई उम्मीद किरण के साथ दस्तक दे रहा है। फ़िल्म #बैरण सफ़ल (सुपरहिट) फ़िल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गयी है। यहाँ सफ़लता का पैमाना लोगों का भर भरकर सिनेमा तक पहुँचना है अर्थात सिनेमा के शोज़ का हाउसफ़ुल होना है। फ़िल्म की सफ़लता का सारा श्रेय फ़िल्म के निर्देशक, लेखक, कोरियोग्राफर, गीतकार Raaj Natraj जी और टीम Choreographer G Natraj जी को जाता है।
~ मनीष शर्मा










अल्हड़ नाच, गीतकार – मनीष शर्मा
